हसीन याद
उसकी हसीन याद आती रही
हसीन ख्वाब दिखाती रही
एक हसीन दर्द देती रही
दिल मेरा दुखती रही
जिन्दगी को तमना से मीनता रहा
जिन्दगी सुकडती रही सुक्चाती रही
जिन्गदी ख्वाबो से मेल खाती नही
यह सोच मुझे तडपती रही
मैंने जिन्दगी जी , ओह जी के नही
घुटती रही , शर्माती रही
हीनता का जख्म रिसता ही रहा
एक प्यास मुझे सदा सताती रही
राजीव अर्पण
*****************
उदास राहे
उदास दिल और उदास राहे
धडकता दिल और सिसकती आहे
हाय अर्पण हम अपनी कहानी
किस- किस को जा के सुनाये
राजीव अर्पण