प्यास
एक प्यास जो बुझती नही कभी
वो उमर जो भूलती नही कभी
जो जिन्दगी हसीन सपनों मे खो गई
वो हकीकत मे क्यों भूलती नही कभी
वो अपने घर खुश तू अपने घर
पत्थर मे मोम घुलती नही कभी
यह दुनिया फरेबो -छल की अर्पण
सच्चाई की तस्वीर उभरती नही कभी
यह नशे-मन चिलमन तुझे तेरे प्यार का है
प्यार वो अग्नि है अर्पण जो भुझती नही कभी
राजीव अर्पण
No comments:
Post a Comment