Wednesday, July 6, 2011

खुमार लू

खुमार लू
आजा तेरे रूप का खुमार लू
बाहों मे भर के तुम को दुलार लू
छूह के तुम को जिन्दगी सवार लू
तडप छोड़ के थोडा सा करार लू
जिन्दगी हो तुम ,तुम को पुकार लू
प्यार हो तुम ,तुम से प्यार लू
बहार हो तुम ,तुम से बहार लू
हुस्न हो तुम ,तुम से खुद को सवार लू a
तेरे हसीन हुसन का दीदार लू
जी भर के तुम को दुलार लू
मेरा इश्क हो तुम जिन्दगी सवार लू
प्यार लू,बहार लू करार लू
आजा तेरे रूप का खुमार लू
राजीव अर्पण
******************
तुम ने मेरा प्यार
मैंने तेरी नफरत ठुकरा दी
देख मेरे हमदम
दुनिया कितनी हसीन बना दी
राजीव अर्पण

4 comments: