Sunday, July 31, 2011

तडपा

तडपा


उन को पाने को दिल तडपा है


साथ निभाने को दिल तडपा है


उन को देख कर चेहरा गमगीन किया


साथ मुस्कुराने को दिल तडपा है


हम बेठे है उनसे मुख मोड़ कर


वहाने बनाने को दिल तडपा है


मालूम है यह छोड़े गा ना कही का


मुझे तडपाने को दिल तडपा है


तन्हा रहे दिल रखा अपने पास


जिन्दगी साथ निभाने को दिल तडपा है


कल जो दर्द हुआ ,उनकी बातो से


वह दर्द छुपाने को दिल तडपा है


हम दो जिस्म अब एक रूह बने


साथ मर जाने को दिल तडपा है


वो जो अदायो से खेलते है दूर-दूर


पास बुलाने को दिल तडपा है


हा अर्पण तुम्हे हरगिज पाना होगा


मर मिट जाने को दिल तडपा है


राजीव अर्पण








No comments:

Post a Comment