तडपा
उन को पाने को दिल तडपा है
साथ निभाने को दिल तडपा है
उन को देख कर चेहरा गमगीन किया
साथ मुस्कुराने को दिल तडपा है
हम बेठे है उनसे मुख मोड़ कर
वहाने बनाने को दिल तडपा है
मालूम है यह छोड़े गा ना कही का
मुझे तडपाने को दिल तडपा है
तन्हा रहे दिल रखा अपने पास
जिन्दगी साथ निभाने को दिल तडपा है
कल जो दर्द हुआ ,उनकी बातो से
वह दर्द छुपाने को दिल तडपा है
हम दो जिस्म अब एक रूह बने
साथ मर जाने को दिल तडपा है
वो जो अदायो से खेलते है दूर-दूर
पास बुलाने को दिल तडपा है
हा अर्पण तुम्हे हरगिज पाना होगा
मर मिट जाने को दिल तडपा है
राजीव अर्पण
No comments:
Post a Comment