परम
नही थे नही रहे गे
बस बिच का सफर है
तन्हा हो या उदास
मेले मे हो या उलास मे
बस बिच का सफर है
नही थे नही रहे गे
मगर वो है था रहेगा
है भी सत्य होगा भी
राजीव अर्पण
हू
ना हो के भी मै हू
वो मेरे पास आया है
यह उस की माया है
भरम जाल बनाया है
राजीव अर्पण
*******************
पैसा
पैसा जीने के लिए है
मै इस के लिए मर रहा हू
ओह मेरे खुदाया देख
यह मै क्या कर रहा हू
राजीव अर्पण
No comments:
Post a Comment