पुकारा तूने
मै चला आया जब भी पुकारा तूने
मसीहा की इबादत से गुजारा तूने
मै तो गरक था इन तंग गलियों मे
क्यों मेरा हाथ पकड के उभारा तूने
मै जल जाऊ ,मिट जाऊ फर्क क्या
मै जा रहा था फिर क्यों पुकारा तूने
मर ही रहा था आखरी सांसे तो थी
क्यों बचने के लिए दिया सहारा तूने
मै तो ना कुछ हु ,ना कुछ होंगा अर्पण
तोड़ ही लिया जगमगाता सितारा तूने
राजीव अर्पण
******************
परहेज क्यू
मुझ से इतनी तल्खी इतना गुरेज क्यू
पास तो आते हो मिलने से परहेज क्यू
राजीव अर्पण
No comments:
Post a Comment