भी ना सके
हालत ऐसे हुये के कुछ हो भी ना सके
रोना चाहिये था मगर रो भी ना सके
वो कम सिन क्या अदाये थी उसकी
उन मे खोना चाहिये था खो ना सके
आपनी मजबूरी, विथाये बताये क्यों कर
उन संग विचरते रहे रात भर सो भी ना सके
कितनी चाहत थी दोनों दिल मे अर्पण
हम उनके हमारे 'हो' वो भी ना सके
ऐसी ही शर्ते थी इस जमाने की अर्पण
करना चाहते थे 'वो' जो हो भी सके
राजीव अर्पण
No comments:
Post a Comment