निभा के रहा है
साथ किसने दिया है अपना जिन्दगी मे
अँधेरा ही हम से निभा कर रहा है
प्यार भी अपना उस को भाया नही है
सितम ढाह-ढाह के वो खफा कर रहा है
बड़ीहसरते ले के हम गये थे महफिल मे
वो बातो ही बातो मे दफा कर रहा है
दगा तुमने जो किया तो क्या गजब किया
यहा जिसे भी देखो दगा कर रहा है
बे-बफाई उन की ,उनको दिखलाने आई
के देख अर्पण अब भी बफा कर रहा है
राजीव अर्पण
************************
भुलाया है
जिस पल से तुम्हे भुलाया है
उस पल से हर पल है याद मुझे
हाय रे मेरा दीवाना पन
कर ना दे बर्बाद मुझे
राजीव अर्पण
No comments:
Post a Comment