अराध्य
यह मेरा है गीत
यह है मेरी प्रीत
यह मेरा है संगीत
यह है मेरा मीत
यह मेरी
साधना नही
साध्य है
यह मेरी आराधना नही
अराध्य है
राजीव अर्पण
********************
फूट जाते है
जख्म भर जाते है निशान छूट जाते है
धडकने तो रहती मगर दिल लूट जाते
बड़े हसीन होते है वो प्यार के पल छीन
बड़ा बड़ाने की चाहत मे गुबारों जेसे फूट जाते है
राजीव अर्पण
No comments:
Post a Comment