Wednesday, September 14, 2011

स्वर्ग की राह

स्वर्ग की राह
नर्क छोड़ स्वर्ग की राह पे चल
नाकामियों पे मेरे दिल ना जल
कभी खुशिया तो कभी गम
यही तो है तेरे कर्मो का फल
कभी दुखो मे भटकता है मन
कभी सुखो के चश्मों से फूटता है जल
आज ही अभी जी ले अर्पण
क्यों टालता है जीना कल पे कल
मुसीबतों से लोहा लेना सीख
प्रभु ने दिया है तुझे बहुत बल
ना घबरा मुश्किलों को देख कर
होसले से हो जाता है सब का हल
आज हिंदी दिवस तथा ईंजिरिंग दिवस को
समर्पित जिस से यह संभव हुआ
राजीव अर्पण

No comments:

Post a Comment