Thursday, May 12, 2011

शिकवा नही किया

शिकवा नही किया

हमने कभी किसी से शिकवा नही किया

दाग दिल पे लिया दमन पे न लिया

साजन की तरह उसे प्यार कर लिया

साजन ने जो जख्म दिल पे था दिया

वो जहरमुझे ना मरेगा ,जो उसने दिया

क्यों की हम ने उस को अमृत समझ के पिया

जब तलक जिन्दा हु दिल प्यार से रोशन है

दुनिया की आंधियो से बुझता नही दिया

बात दिल की है जो होठो पे नही आती

तभी तो तेरे सामने धडके है जिया

तेरे बिना जीने मे क्या रखा है अर्पण

जब तलक जिया हू तेरे ना होने के दर्द मै जिया

आ जा के अब तो अर्पण बाबर हो गया है

जो भी इसे मिला है समझे है उसे पिया

राजीव अर्पण

1 comment:

  1. photo black and white then i am too much young god give two chance of young age one is go in ignorance o.k i just amage not innterfer god events right rajiv arpan

    ReplyDelete