खोना
अब खोना है मुझे कुछ पाना नही
कोइ खवाब भी हसीन बनाना नही
मै जी सकू आपना दिल ले के
अजब है यह ऐसा जमाना नही
नशा पिला अब तू अपनी खुदाई का
मेरे पास ,साकी नही पैमाना नही
दिल लगाने को सहारे बहुत ढूंढ़ चूका
अब तेरे सिवा कहीदिल लगाना नही
जान लेनी है तो ले -ले खुदा
अर्पण तेरा अपना है बेगाना नही
राजीव अर्पण
No comments:
Post a Comment