गवारा
ना तेरी मुझे गवारा नही ,
इसी लिये तुझे पुकारा नही ।
यह नाज नखरे पास रख ।
ना सोच बिन तेरे गुजरा नही ,
हम क्यों कर तेरे ही रहे ,
तू आज तलक हुआ हमारा नही ।
मै तुम पे इतना मर नही ,
मै नही तो तू भी मुझे प्यारा नही ।
लाखो फूल चमन मे देखे है ,
खशबू तो है कोई क्वारा नही ।
ना सोच हम ढूंढ़ते है तुम्हे ,
कोई कम है मै आवारा नही ।
जी रहे है तेरे बिना भी ,
अर्पण को तेरा सहारा नही ।
सितारे को समर्पित
राजीव अर्पण
No comments:
Post a Comment