लेखक
वही है जिन्होंने तुमे इंसान बना दिया
दिन बना दिया तेरा ईमान बना दिया
उन की रहमत के कभी चर्चे ना हुये
किसी को लेला ,किसी को भगवान बना दिया
उनकी कला कृतिया तो माने है दुनिया
कही ताज बना दिया तो कभी कुरान बना दिया
इंसान तुमने बड़ी भूल की पेसा बना के
उस ने तुम को गुलाम बना लिया बेईमान बना दिया
खुदा ने तो इंसान को इंसान बनाया था
इंसानों ने इंसान को हेवान बना दिया
दर्दे बे-बफाई मै अर्पण जवानी खो दी
वफा ने फिर से मुझे जवान बना दिया
राजीव अर्पण
photo of my early young age i come from black white to colour photo in time i also become colour full young charning rajiv arpan
ReplyDelete