जिन्दगी
मोहबत मे खो जाना है जिन्दगी
इश्क मे दिल जलना है जिन्दगी
दर्द तो है लेकिन तासीर मीठी है
जज्बातों मे बह जाना है जिन्दगी
होंगे दिलवालों के मन्दिर मस्जिद
दिल जलो का मैयखाना है जिन्दगी
बात-बात पे क्यों पैमाना है जिन्दगी
मेरे ख्वाब पूरे हो के न हो अर्पण
ख्वाबो मे दिल बहलाना है जिन्दगी
जी रहे है ,जी रहे है कहते है मरके
ऐसा ही जीने का बहाना है जिन्दगी
राजीव अर्पण
No comments:
Post a Comment