करके प्यार
क्या मिला है, तुम्हे दुनिया से करके प्यार
लगा लिए है ,तुने दिल को गम बेशुमार
अपने लिए जीना, जिन्दगी है क्या
इस पे है, माँ बाप का भी अधिकार
हिम्मत कर तू जीवन अपना ऐसे गुजर दे
जिस की दुनिया भर मेबने यादगार
रिझा -रिझा मुझ को रिझा दे सनम
तेरे मिलने की मस्ती ओर हाथ मै सितार
मचल जाता है महक जाता है रोम -रोम
जब मुझे ऐ साजनतेरा होता है दीदार
अभी तो तेरे पास जवानी है अर्पण
तू अभी से मरने को क्यों है तेयार
राजीव अर्पण
No comments:
Post a Comment