जुल्म
नगमे प्यार के गाना
दोस्तों यहामुस्कुराना
जुल्म है ,जुल्म है , जुल्म है जुल्म
जी भर के आह भर लेना
यहा दिल की सुनना
जुल्म है ,जुल्म है ,जुल्म है जुल्म
दिल को तदपा लेना
गले किसी को लगाना
जुल्म है, जुल्म है ,जुल्म है जुल्म
रोओं गे तो हसेगा जमाना
यहापर आंसू बहाना
जुल्म है, जुल्म है, जुल्म है जुल्म
देख सके गा ना जमाना
साजन के घर जाना
जुल्म है, जुल्म है ,जुल्म है जुल्म
मै मसीहा की रमज जानू
दिल किसी का दुखाना
जुल्म है, जुल्म है, जुल्म है जुल्म
राजीव अर्पण
No comments:
Post a Comment