जेसे गुजरे गुजार ले
जेसे गुजरे गुजार ले
अपने दिल को तू मर ले
बेठा है तेरे भीतर ही
उस प्रीतम को पुकार ले
जेसे गुजरे गुजार ले
दुनिया को क्या समझाये है
खुद को तो पहले सुधार ले
आया है तेरे दर पे जो
जी भर के उस का दीदार ले
जेसे गुजरे गुजार ले
क्या करे गा किसी का प्यार
पहले आत्मा का प्यार ले
सामने तेरे पत्थर का भगवान
बस उसी को दिल मै उतार ले
जेसे गुजरे गुजार ले
मिलता है जहा दिल को सकून
उसे दिल भर के निहार ले
ख्वाबो के गुलजार लगा के
अपना जीवन अर्पण संवार ले
जेसे गुजरे गुजार ले
राजीव अर्पण
No comments:
Post a Comment