आहट
दिल मे उनके आने की आहट है
ना जाने क्यों मुझे घबराहट है
हमने जीना सीखा दिल जला के
दिल मे दर्द होठो पे मुस्कुराहट है
दिल से दोनों चाहे है एक दूजे को
मगर ऊपर से ना चाहने की बनावट है
गम हम को तेरा है इतना प्यारा
के चेहरे पे इस की सजावट है
अर्पण उनसे बिछुड़ के जीते है केसे
यह चहकना खेलना सिर्फ दिखावट है
राजीव अर्पण
*******************
जिन्दगी
जिन्दगी जंगल ,हर तरफ कांटे ,पावो को नोचे गे
दुनिया भीड़ जालिमो की .सदा जख्मो को खरोचे गे
कोइ सुंदर सी सोच पूरी ना होगी जिन्दगी मे
फिर हर पल हर घड़ी नई सोच क्यों हम सोचे गे
राजीव अर्पण
No comments:
Post a Comment