शायर
तेरे जुल्म को इस दिल पे सहूगा
मगर मै शायर हु , चुप -चाप ना रहूगा
हम गम खा के सदा जवान हुए है
तेर जुल्म की कहानी दुनिया से कहू गा
आत्मा अपनी जुल्मो से दबती नही
मै फनकार हु फन से तुम्हे जलील करू गा
रोये गी तेरी आत्मा जब मै गीत गाऊ गा
सजा बन के तेरी आँखों मै आंसू भरु गा
हम गम के बंजारे दुखियो का दर्द अपनाते है
अपने जुल्म से वो मरेगा ,अर्पण मै ना मरु गा
राजीव अर्पण
*****************
जवानी
जवानी मे एहसास होता है हम भी कोई चीज है
सो गुनाह करने पे भी लगता है हम अभी पाकीज है
राजीव अर्पण
No comments:
Post a Comment